Home > विदेश > राष्ट्रपति अशरफ गनी पढ़ते रहे नमाज, तालिबान दागता रहा रॉकेट

राष्ट्रपति अशरफ गनी पढ़ते रहे नमाज, तालिबान दागता रहा रॉकेट

राष्ट्रपति अशरफ गनी पढ़ते रहे नमाज, तालिबान दागता रहा रॉकेट
X

काबुल।अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी जिस वक्त ईद की नमाज अदा कर रहे थे, ठीक उसी समय राजधानी काबुल में मंगलवार को तीन रॉकेट दागकर हमला किया गया। हालांकि अभी तक किसी भा संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता मिरवैस स्तनिजई ने बताया कि तीनों रॉकेट अलग-अलग हिस्सों में दागे गए। उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि पिकअप ट्रक से तीन रॉकेट दागे गए हैं। इस हमले के बाद भी ईद की नमाज अदा की गई। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में राष्ट्र को भी संबोधित किया।उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में तेजी से असुरक्षा बढ़ रही है। तालिबान धीरे-धीरे बड़े हमले करने के साथ ही जिलों और सीमाओं पर कब्जा कर रहा है। पिछले सालों की तरह इस साल तालिबान ने ईद के अवसर पर युद्ध विराम की घोषणा नहीं की है। इससे पहले सोमवार को विदेशी मिशन और नाटो ने तालिबान से युद्धविराम का आग्रह किया था।

Updated : 12 Oct 2021 10:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top