Home > विदेश > अमेरिका में चीन के कुछ और मिशन बंद किये जाने के संकेत

अमेरिका में चीन के कुछ और मिशन बंद किये जाने के संकेत

अमेरिका में चीन के कुछ और मिशन बंद किये जाने के संकेत
X

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया है कि अमेरिका में चीन के कुछ और मिशन बंद किए जा सकते हैं।

व्हाइट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल के जवाब में ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि यह सम्भव है कि उनका प्रशासन कुछ और चीनी मिशन को बंद करने की कार्रवाई करे। इस पर वाशिंगटन में चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर अमेरिकी आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए उन्हें आधारहीन बताया है।

ह्युस्टन स्थित चीनी दूतावास में चीन के 60 कर्मचारी हैं। ह्युस्टन के अलावा चीन के वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, शिकागो, लॉस एंजेल्स, सान फ़्रांसिस्को सहित छह मिशन हैं। अमेरिका ने चीन के वुहान में अपना दूतावास उस समय बंद कर दिया था, जब वहां कोरोना का संक्रमण व्यापक रूप से फैलने लगा था। तब अमेरिकी स्टाफ को स्वदेश बुला लिया गया था।

Updated : 23 July 2020 6:12 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top