यूक्रेन पर रूस के 700 हवाई हमले: गलती से अपने ही शहर पर गिरा 1000 किलो का बम

यूक्रेन पर रूस के 700 हवाई हमले: गलती से अपने ही शहर पर गिरा 1000 किलो का बम
X
US-यूक्रेन शांति वार्ता बेनतीजा, रूस ने यूक्रेन पर 700 से ज्यादा हवाई हमले किए, बेल्गोरोड पर गलती से 1000kg बम गिरा।

यूक्रेन युद्ध अपने तीसरे साल में पहुंच चुका है, लेकिन इस हफ्ते हालात जिस तेजी से बदले हैं, उसने दुनिया का ध्यान फिर से इसी मोर्चे पर खींच लिया। शनिवार को, यूक्रेन आर्म्ड फोर्सेज डे से ठीक पहले, रूस ने अचानक बड़े पैमाने पर हवाई हमला छेड़ दिया और हालात घंटों में बिगड़ते चले गए।

रूस का ताबड़तोड़ हमला: 29 ठिकाने निशाने पर

यूक्रेन एयरफोर्स का दावा है कि रूस ने बीती रात 653 ड्रोन और 51 मिसाइलें दागीं। यूक्रेन ने इनमें से 585 ड्रोन और 30 मिसाइलें मार गिराने का दावा किया, लेकिन इसके बावजूद कई शहरों में धमाकों की आवाजें गूंजती रहीं। हमलों में एनर्जी स्टेशनों को नुकसान, रेलवे ढांचे पर असर, और कई इलाकों में अंधेरे की स्थिति बन गई। जापोरेजिया न्यूक्लियर प्लांट कुछ देर के लिए बाहरी बिजली से कट गया हालांकि रिएक्टर बंद होने से बड़ा खतरा नहीं पैदा हुआ।

रूस का बम अपने ही शहर बेल्गोरोड पर गिरा

हमले के शोर के बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई। रूसी मीडिया के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन को निशाना बनाने के दौरान गलती से अपने ही शहर बेल्गोरोड में एक FAB-1000 हाई-एक्सप्लोसिव बम गिरा दिया। FAB-1000 बम से विशाल गड्ढा बन गया। हालांकि पूरी तरह विस्फोट नहीं हुआ लेकिन जमीन पर जोरदार धमाका हुआ। रूस ने इसे अब तक आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है, पर घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर दिख रहे हैं।

US - यूक्रेन की वार्ताएं तीन दिन बाद भी बेनतीजा

तीन दिनों से चल रही अमेरिका और यूक्रेन की बातचीत एक उम्मीद की तरह शुरू हुई थी लेकिन शनिवार देर रात बिना किसी ठोस नतीजे के खत्म हो गई। इन बैठकों में ट्रम्प के करीबी दूत स्टीव विटकॉफ, और ट्रम्प के दामाद जेरेड कुशनर भी शामिल रहे। जेलेंस्की ने फोन पर इन दोनों से बात की और बातचीत को सकारात्मक बताया, लेकिन स्वीकार किया कि अभी वास्तविक प्रगति नहीं हुई है। यूरोपीय नेता सोमवार को लंदन में मिलने वाले हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहले ही कह चुके हैं कि अमेरिका कहीं यूक्रेन का साथ बीच में न छोड़ दे।

यूक्रेन के ड्रोन हमलों से रूस भी परेशान

रूस ने दावा किया कि उसने रात में 116 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। इसी बीच यूक्रेन ने रूस की रयाजान तेल रिफाइनरी पर लंबी दूरी के ड्रोन से हमला किया। ये हमले पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़े हैं,यूक्रेन चाहता है कि रूस की तेल कमाई कम हो जाए क्योंकि उसका आरोप है कि रूस तेल बेचकर ही जंग लड़ रहा है।

Tags

Next Story