पीवी सिंधु मलेशिया ओपन से बाहर, क्वार्टर फाइनल में ताइवान की ताई जू यिंग से हारी

X
By - स्वदेश डेस्क |1 July 2022 7:29 PM IST
Reading Time: कुआलालंपुर। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और एचएस प्रणय मलेशिया ओपन 2022 से बाहर हो गए हैं। शुक्रवार को खेले गए महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में सिंधु ताइवान की खिलाड़ी ताई जू यिंग से 21-13, 15-21, 13-21 से हार गईं।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने थाईलैंड की फिट्टायापोर्न चायवान को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। सिंधु ने थाईलैंड की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 19-21, 21-9, 21-14 से हराया था। पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में हारकर एचएस प्रणय भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। प्रणय को सिंगापुर के जोनाटन क्रिस्टी ने 21-18, 21-16 से हरा दिया।
Next Story
