Home > विदेश > प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से की बात, यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से की बात, यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से की बात, यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वैश्विक परिस्थितियों सहित यूक्रेन के विषय पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर भारत के वार्ता और कुटनीति से संघर्ष का समाधान तलाशने के पक्ष को दोहराया।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दोनों नेताओं ने वैश्विक बाजार में ऊर्जा और खाद्यान्न जरूरतों से जुड़ी स्थितियों पर चर्चा की। पुतिन की 2021 की भारत यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों के कार्यान्वयन की भी इसमें समीक्षा की गई। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन और रूस के बीच सैन्य संघर्ष पिछले कुछ महीनों से जारी है। इस संघर्ष के चलते दुनिया में ऊर्जा और खाद्यान्न से जुड़ा संकट भी पनप रहा है।

Updated : 1 July 2022 2:20 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top