Home > विदेश > प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम से की बात, सहायता के लिए दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम से की बात, सहायता के लिए दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम से की बात, सहायता के लिए दिया धन्यवाद
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन को फोन कर उनके देश की ओर से भारत को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान मिली सहायता के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उनसे भारत और दक्षिण अफ्रीका की कोविड वैक्सीन को थोड़े समय के लिए बौद्धिक संपदा नियमों (टीप्स) से मुक्त रखने के लिए समर्थन मांगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दोनों नेताओं ने दुनियाभर में वैक्सीन के सस्ते व समान वितरण सुनिश्चित करने सहमती जताई। साथ ही नेताओं ने क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और मुक्त, खुले और समावेशी हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक साथ काम करने के महत्व को दोहराया। पिछले साल फरवरी में हुई दोनों नेताओं की शिखरवार्ता के बाद दोनों देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे बढ़ाने और नागरिकों के आपसी संबंधों को प्रोत्साहन देने पर विचार किया।

Updated : 12 Oct 2021 10:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top