श्रद्धालु दोबारा कर सकेंगे करतारपुर साहिब के दर्शन, पाकिस्तान ने किया एलान

X
By - स्वदेश डेस्क |24 Aug 2021 7:17 PM IST
Reading Time: इस्लामाबाद। अगले महीने से श्रद्धालु फिर से श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे। कोरोना महामारी के दौरान छले साल मार्च 2020 में बंद किए गए करतारपुर कॉरिडोर को पाकिस्तान की ओर से खोलने का ऐलान किया गया है। इससे श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।
पाकिस्तान सरकार के इस फैसले के बाद जहां सिख श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है वहीं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।उल्लेखनीय है कि पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने का अनुरोध किया था।
Next Story
