ब्रिटेन से पाकिस्तानी यौन अपराधियों की डिपोर्टेशन डील: दो राजनीतिक विरोधी मांगे

पाकिस्तान ने ब्रिटेन में लंबे समय से अटके दो कुख्यात यौन अपराधियों को अपने देश बुलाने के संकेत दिए हैं, लेकिन इस प्रस्ताव के साथ दो राजनीतिक विरोधियों की वापसी की शर्त रखी गई है। यह मामला न केवल यौन अपराधों से जुड़ा है, बल्कि कूटनीतिक और राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है।
कौन हैं ये अपराधी?
ब्रिटेन में रहने वाले ये दो अपराधी कारी अब्दुल रऊफ और आदिल खान. ये रोचडेल ग्रूमिंग गैंग के सदस्य थे। इस गैंग ने 47 नाबालिग लड़कियों को फंसाया, नशा देकर और डराकर यौन उत्पीड़न किया। अदालत ने 2012 में उन्हें दोषी ठहराया और जेल की सजा दी। हालांकि, दोनों ने आधी सजा काटकर रिहाई पा ली। ब्रिटेन ने उन्हें पाकिस्तान भेजने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने दावा किया कि उन्होंने अपनी पाकिस्तानी नागरिकता छोड़ दी है। ब्रिटिश कानून के अनुसार उन्हें तब डिपोर्ट नहीं किया जा सकता था।
पाकिस्तान की शर्त
पाकिस्तान ने इस प्रस्ताव के बदले में लंदन में रह रहे अपने दो राजनीतिक विरोधियों को वापस देने की मांग की है इनमें शहजाद अकबर पूर्व एंटी-करप्शन अधिकारी, इमरान खान के करीबी है, दूसरे आदिल राजा पूर्व मेजर, अब सेना के खिलाफ YouTube वीडियो बनाते हैं। इस तरह, मामला सिर्फ अपराधियों की डिपोर्टेशन तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि राजनीतिक संघर्ष में बदल गया है।
ग्रूमिंग गैंग का भयावह इतिहास
अब जान लीजिए ग्रूमिंग गैंग का भयावह इतिहास, अब्दुल रऊफ और आदिल खान लड़कियों को मुफ्त खाना, शराब, सिगरेट और ड्रग्स देकर फंसाते थे। फिर उन्हें डराकर और मार-पीट कर यौन उत्पीड़न करते थे।2022 में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 1997–2013 के बीच ब्रिटेन के कई शहरों में कम से कम 1400 नाबालिग लड़कियां इस तरह के गैंगों का शिकार बनीं जिनमें अधिकांश आरोपियों का पाकिस्तानी मूल था।
ब्रिटेन में आरोपियों को लेकर विवाद
ब्रिटेन में लोग नाराज हैं कि इतने जघन्य अपराधों के बावजूद ये अपराधी वर्षों से देश में रह रहे हैं। मानवाधिकार समूहों का कहना है कि पाकिस्तान इस मामले का इस्तेमाल विदेश में बैठे आलोचकों को डराने और दबाने के लिए कर रहा है।
