Home > विदेश > कोरोना संकट के समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ दिखाई एकजुटता

कोरोना संकट के समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ दिखाई एकजुटता

कोरोना संकट के समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ दिखाई एकजुटता
X

इस्लामाबाद। भारत में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच पडोसी देश पकिस्तान ने आगे बढ़कर एकजुटता दिखाई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि सभी देशों को इस वैश्विक चुनौती का सामना मिलकर करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत कोरोना की खतरनाक लहर का सामना कर रहा है और हम इसके साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोगों की प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस दौरान खो दिया है। हमें मानवता के साथ मिलकर इस वैश्विक चुनौती से लड़ना चाहिए।

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी भारत में कोरोना से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हम कोरोना संक्रमण की वर्तमान लहर के मद्देनजर भारत के लोगों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हैं। इसने हमारे क्षेत्र को भी बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा है कि वह पाकिस्तान के लोगों की ओर से भारत के प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान महामारी से निपटने के लिए सार्क देशों के साथ सहयोग कर रहा है।

Updated : 12 Oct 2021 10:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top