Home > विदेश > पाकिस्तान ने पलटा फैसला, भारत से नहीं खरीदेगा कपास

पाकिस्तान ने पलटा फैसला, भारत से नहीं खरीदेगा कपास

पाकिस्तान ने पलटा फैसला, भारत से नहीं खरीदेगा कपास
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने आर्थिक समन्वय समिति के भारत से 'कपास' आयात करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया ने मंत्रिमंडल के इस फैसले की पुष्टि की है।इससे पहले समिति ने भारत से 'सूती धागा और चीनी' आयात किए जाने को अपनी हरी झंडी दिखा दी थी। ऐसा इसलिए किया गया था कि कपड़े के औद्योगिक उत्पादन में सूती धागे के चलते कमी आ रही थी। कच्चे माल की कमी को पूरा करने के लिए भारत से कपास आयात करने पर विचार किया गया था।

पाकिस्तान ने 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत के साथ सभी वाणिज्यक संबंध स्थगित कर दिए थे। हालांकि पिछले साल मई में पाकिस्तान ने कोविड-19 के दौरान आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दवा और उससे जुड़े कच्चे माल के आयात पर से प्रतिबंध हटा दिया था। भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया समय में रिश्तों की तल्खी थोड़ी कम हुई है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने इमरान खान को पाकिस्तान दिवस की बधाई दी थी जिसके जवाब में इमरान खान ने भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पत्र लिखा था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ईसीसी के फैसले को लेकर विपक्षी दलों और पत्रकारों की ओर से जमकर आलोचना हो रही थी।

Updated : 12 Oct 2021 10:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top