Home > विदेश > ब्लूच लिबरेशन आर्मी ने किया बम धमाका, पाकिस्तानी पत्रकार की मौत

ब्लूच लिबरेशन आर्मी ने किया बम धमाका, पाकिस्तानी पत्रकार की मौत

ब्लूच लिबरेशन आर्मी ने किया बम धमाका, पाकिस्तानी पत्रकार की मौत
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबररेशन आर्मी के हमले में एक पाकिस्तानी पत्रकार की मौत हो गई। समाचार पत्र डॉन ने ईदगाह एसएचओ नदीम हैदर के हवाले के बताया है कि मेट्रो वन न्यूज में काम करने वाले पत्रकार शाहिद जेहरी (35) पर एक होममेड ग्रेनेड से उस समय हमला किया गया, जब वह कार में यात्रा कर रहे थे। जेहरी को गंभीर चोटें आईं और जख्मी हालत में उनको डॉ रुथ फाऊ अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। एक अन्य घायल व्यक्ति को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉन के पास उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि व्यस्त सड़क पर यू-टर्न लेते ही जेहरी की चलती कार के पास सड़क किनारे धमाका हो गया। हालांकि बम किस श्रेणी का था, इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बाद में प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने धमाके की जिम्मेदारी ली है।उल्लेखनीय है कि काउंसिल ऑफ पाकिस्तान न्यूजपेपर्स एडिटर्स मीडिया फ्रीडम रिपोर्ट 2020 से पता चलता है कि साल 2020 में कामकाज के दौरान कम के कम 10 पत्रकारों की हत्या की गई।

Updated : 16 Oct 2021 6:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top