Home > विदेश > एक ट्वीट से खुली पाकिस्तान की पोल, सामने आई सच्चाई, झुका इमरान खान का सिर

एक ट्वीट से खुली पाकिस्तान की पोल, सामने आई सच्चाई, झुका इमरान खान का सिर

सर्बिया में पाक दूतावास के अधिकारियों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन

एक ट्वीट से खुली पाकिस्तान की पोल, सामने आई सच्चाई, झुका इमरान खान का सिर
X

इस्लामाबाद।सर्बिया स्थित पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों को इन दिनों वेतन के लाले पड़े हुए हैं। वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी के शिकार इन कर्मचारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस मामले में सवाल करते हुए ट्विटर पर एक सार्वजनिक संदेश साझा किया है।

इस संदेश में कहा गया है कि महंगाई पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। इमरान खान आप कब तक उम्मीद करते हैं कि सरकारी अधिकारी चुप रहेंगे। पिछले तीन महीने से बिना वेतन के आपके लिए काम करते रहेंगे। हमारे बच्चों को फीस का भुगतान नहीं करने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया है। क्या यही है, नया पाकिस्तान। एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि आइ एम सॉरी इमरान खान। मेरे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। इसके साथ एक मिनट का वीडियो भी साझा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में महंगाई बहुत अधिक बढ़ गई है। खाद्य पदार्थ जैसे आटा और चीनी के दाम बहुत अधिक हो गए हैं। इस महंगाई को लेकर सरकार की लगातार निंदा हो रही है।

Updated : 4 Dec 2021 10:31 AM GMT
Tags:    
Next Story
Top