Home > विदेश > पाक डाक विभाग ने आतंकवादियों की तस्वीरें वाले डाक टिकट किये जारी

पाक डाक विभाग ने आतंकवादियों की तस्वीरें वाले डाक टिकट किये जारी

पाक डाक विभाग ने आतंकवादियों की तस्वीरें वाले डाक टिकट किये जारी
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। पाकिस्तान का दोहरा चरित्र फिर सामने आ गया है। एक ओर तो वह आतंकवादियों का मसीहा बनकर बैठा है और आतंकवादियों पर अपने देश में डाक टिकट जारी कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री से शांति वार्ता करने की पहल कर रहे हैं। साथ ही भारतीय सैनिक बीएसएफ जवान नरेन्द्र सिंह को लेकर जाकर टांग काट दी और आंख निकाल ली। ऐसी स्थिति में भारत पाकिस्तान को बातचीत पर सकारात्मक जवाब देगा।

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान फिर एक बार अपना आतंकवादी चेहरा पेश कर दिया है। उसके डाक विभाग ने 20 डाक टिकट जारी कर दिए हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों की तस्वीरें हैं। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों के भी जिन्हें कश्मीर में भारतीय सैनिकों की ओर से पीडि़त करार दिए गए है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, पाकिस्तान के डाक विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इन डाक टिकटों को कराची से जारी कर दिया गया है। कराची में पाकिस्तान के डाक विभाग का मुख्यालय स्थित है। पाकिस्तान ने यह कार्य कश्मीरियों की जंग में खुद को साथ दिखाने के लिए ऐसा कुचेष्ठा की है। पाकिस्तान ने इसके साथ ही उन डाक टिकटों की फोटो के नीचे कैप्शन में यह लिखा है कि वे पीडित है और शहीद का दर्जा देने का प्रयास किया गया है। इन डाक टिकटों पर लिखा है कि केमिकल हथियारों का इस्तेमाल, पेलेट गन का इस्तेमाल, सामूहिक कब्र और बुरहान वानी फ्रीडम आइकॉन (1994-2016)बताने का प्रयास किया गया है।

Updated : 20 Sep 2018 11:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top