Home > विदेश > पाकिस्तान में तेल की कीमतों ने आम जनता की तोड़ दी कमर

पाकिस्तान में तेल की कीमतों ने आम जनता की तोड़ दी कमर

एक दिन में 26 रुपये बढ़े तेल के दाम

पाकिस्तान में तेल की कीमतों ने आम जनता की तोड़ दी कमर
X

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जहां भारतीय जनता परेशान है वहीं पड़ोसी पाकिस्तान में तेल की कीमतों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। इमरान खान की सरकार ने वहां पेट्रोलियम पदार्थों के दाम 27 से 66 फीसद तक बढ़ा दी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट के मुताबिक, पेट्रोल की मौजूदा कीमत में एक ही बार में 25.58 रुपये (पाकिस्तानी रुपया) की भारी बढ़ोतरी कर दी गई है।

अब वहां पेट्रोल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले पेट्रोल के रेट 74.52 रुपये प्रति लीटर थे। अगर भारती रुपये से तुलना करें तो पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत इस समय केवल 45 रुपये 18 पैसे पड़ रही है। इसी तरह डीजल भी भारतीय रुपये में केवल 45.80 रुपये पड़ेगा।

दिल्ली की तरह पाकिस्तान में भी डीजल, पेट्रोल से महंगा है। हाई स्पीड डीजल की मौजूदा रेट में 21.31 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब यहां 101.46 रुपये प्रति लीटरडीजल बिक रहा है। वहीं लाइट डीजल के दाम में 17.55 रुपये की वृद्धि हुई है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 80.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 27 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल का मूल्य भी 21 पैसे बढ़कर 80.4० रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस महीने की 7 तारीख से तेल विपणन कंपनियों ने दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम बढ़ाने का क्रम शुरू किया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 9.12 रुपये यानी 12.8० प्रतिशत महंगा हुआ है। लगातार 20 दिन में डीजल की कीमत 11.01 रुपये यानी 15.87 प्रतिशत बढ़ गई है।

कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 23-23 पैसे बढ़कर क्रमश: 82.05 रुपये और 87.14 रुपये प्रति लीटर हो गई। चेन्नई में यह 22 पैसे चढ़कर 83.59 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल कोलकाता में 18 पैसे महंगा होकर 75.52 रुपये, मुंबई में 20 पैसे महंगा होकर 78.71 रुपये और चेन्नई में 17 पैसे की तेजी के साथ 77.61 रुपये प्रति लीटर बिका।

Updated : 27 Jun 2020 6:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top