Home > विदेश > विश्व में कोरोना संक्रमणों की संख्या 90 लाख के करीब

विश्व में कोरोना संक्रमणों की संख्या 90 लाख के करीब

विश्व में कोरोना संक्रमणों की संख्या 90 लाख के करीब
X

वाशिंगटन। दुनियाभर में कोविड-19 (कोरोनावायरस) के मामलों की संख्या बढ़कर 90 लाख के करीब पहुंच गई है, जबकि इस बीमारी से हुई मौतौं की संख्या बढ़कर 467,000 से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 8,927,195 रही, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 467,636 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, 2,279,306 मामलों और 119,967 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

ब्राजील 1,083,341 मामलों और 50,591 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई द्वारा दर्शाए गए आंकड़ें के अनुसार, कोरोना मामलों में रूस तीसरे (583,879) स्थान पर है और उसके बाद भारत (410,461), ब्रिटेन (305,803), पेरू (251,338), स्पेन (246,272), चिली (242,355), इटली (238,499), ईरान (204,952), फ्रांस (197,008), जर्मनी (191,272), तुर्की (187,685), मेक्सिको (180,545), पाकिस्तान (176,617), सऊदी अरब (157,612), बांग्लादेश (112,306) और कनाडा (103,078) हैं।

10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (42,717), इटली (34,634), फ्रांस (29,643), स्पेन (28,323), मेक्सिको (21,825) और भारत (13,254) हैं।

Updated : 22 Jun 2020 8:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top