Trump-Musk Feud: अब पछता रहे है मस्क; बोले ट्रंप पर नहीं करनी चाहिए थी ऐसी टिप्पणी!

Trump - Musk Feud: अमेरिकी राजनीति में इन दिनों डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच तीखी तकरार सुर्खियों में है। कभी एक-दूसरे की तारीफ करने वाले ये दोनों दिग्गज अब सोशल मीडिया पर खुलकर आमने-सामने आ गए। मस्क ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने तक की बात कह दी, तो वहीं ट्रंप ने भी मस्क की कंपनियों पर कार्यवाही की चेतावनी दी।
अब इस हलचल के बीच टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अपने बयानों पर अफसोस जताया है। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि ट्रंप के साथ उनकी बहस बहुत लंबी चल गई और अब उन्हें इस पर पछतावा है।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब मस्क ने ट्रंप के खर्च बिल की आलोचना की थी और इसे बेकार बताया था। उन्होंने कहा कि इस बिल का समर्थन करने वाले रिपब्लिकन नेताओं के खिलाफ राजनीतिक जवाबी कार्यवाही होनी चाहिए।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कर चोरी की, सरकार से गलत तरीके से फायदा उठाया और जेफ्री एपस्टीन जैसे अपराधी से अपने संबंध छिपाए। मस्क ने ट्रंप के टैक्स कट और खर्च से जुड़े बिल को घिनौना और देश को कर्ज में डुबोने वाला बताया। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप को हटाकर जेडी वेंस को राष्ट्रपति बना देना चाहिए। हालांकि बाद में मस्क ने ये पोस्ट हटा दिए।
डोनाल्ड ट्रंप ने भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने मस्क पर तंज कसते हुए कहा कि एलन हमेशा से उन्हें पसंद थे, लेकिन अब वह बिल की बजाय उनकी आलोचना कर रहे है। ट्रंप ने दावा किया कि यह बिल अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी कर कटौती का हिस्सा है और इससे आम लोगों पर लगने वाले टैक्स भी घटेंगे।
मस्क का कहना है कि उन्हें कभी यह बिल दिखाया ही नहीं गया और यह इतनी जल्दी पास हुआ कि कांग्रेस के सदस्यों को इसे ठीक से पढ़ने का मौका तक नहीं मिला।
बात यहीं नहीं रुकी। मस्क ने ट्रंप से चल रही तकरार के बीच अपनी कुछ अंतरिक्ष परियोजनाएं भी रोकने की घोषणा कर दी थी। वहीं ट्रंप भी मीडिया के सामने मस्क पर लगातार टिप्पणी करते नजर आए।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मस्क-ट्रंप विवाद पर कहा कि मस्क ट्रंप पर हमला करके "बहुत बड़ी गलती" कर रहे है। उन्होंने ट्रंप का समर्थन करते हुए कहा, "मस्क नाराज और दुखी है, लेकिन उम्मीद है कि वो दोबारा हमारे साथ जुड़ेंगे।"
अब जब मामला ठंडा पड़ रहा है, तो मस्क ने एक तरह से सुलह का इशारा दिया है और सार्वजनिक रूप से अपनी कही बातों पर अफसोस जताया है।