ना टीका, ना वेतन, सिंध के मुख्यमंत्री ने दिया ये आदेश

X
By - स्वदेश डेस्क |3 Jun 2021 1:55 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मुख्यमंत्री ने टीकाकरण न कराने वाले सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।सिंध प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रांत में अब तक 1,550,553 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। 1,121,000 लोगों को पहली डोज लगाई जी चुकी है जबकि 429,000 लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।
पिछले 24 घंटो में 78,799 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 57,541 लोगों को पहली डोज जबकि 21,258 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि पूरे पाकिस्तान में अब तक 79.53 मिलियन लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है।
Next Story
