Home > विदेश > शहबाज शरीफ के नए मंत्रिमंडल का गठन, 34 मंत्रियों ने ली शपथ

शहबाज शरीफ के नए मंत्रिमंडल का गठन, 34 मंत्रियों ने ली शपथ

शहबाज शरीफ के नए मंत्रिमंडल का गठन, 34 मंत्रियों ने ली शपथ
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नए मंत्रिमंडल में 34 नए मंत्रियों ने मंगलवार को शपथ ली। मंत्रिमंडल में 30 संघीय मंत्री व चार राज्य मंत्री शामिल किए गए हैं। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री के बाद मत्रियों के शपथ ग्रहण से भी स्वयं को दूर कर लिया, जिस कारण पाकिस्तानी सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार रात नए मंत्रिमंडल के नामों की घोषणा कर मंगलवार को शपथ ग्रहण का एलान किया था। मंगलवार को अचानक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने स्वयं को शपथ ग्रहण समारोह से अलग कर लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री को भी शपथ नहीं दिलाई थी। बाद में पाकिस्तानी सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।

कैबिनेट में ये मंत्री शामिल -

मंत्रिमंडल में तीस संघीय मंत्री शामिल किए गए हैं। ख्वाजा मोहम्मद आसिफ, अहसान इकबाल चौधरी, राना सना उल्लाह खान, सरदार अयाज सादिक, राना तनवीर हुसैन, खुर्रम दस्तगीर खान, मरियम औरंगजेब, ख्वाज साद रफीक, मियां जावेद लतीफ, मियां रियाज हुसैन पीरजादा, मुर्तजा जावेद अब्बासी, आजम नजीर तरार, सैयद खुर्शीद अहमद शाह, सैयद नवीद कमर, शेरी रहमान, अब्दुल कादिर पटेल, शाजिया मारी, सैयद मुर्तजा महमूद, साजिद हुसैन तूरी, अहसान-उर-रहमान मजारी, आबिद हुसैन भायो, असद महमूद, अब्दुल वासे, अब्दुल शकूर, मोहम्मद ताल्हा महमूद, सैय्यद अमीनुल हक, सैयद फैजल अली सब्जवारी, मोहम्मद इसरार तारीन, नवाबजादा शाजैन बुगती और चौधरी तारिक बशीर चीमा को संघीय मंत्री बनाया गया है। इनके अलावा डॉ. आयशा गौस पाशा, हिना रब्बानी खार, अब्दुल रहमान खान कांजू और मुस्तफा नवाज खोखर को राज्य मंत्री बनाया गया है।

Updated : 9 May 2022 1:01 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top