Home > विदेश > केपी शर्मा ओली तीसरी बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री

केपी शर्मा ओली तीसरी बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री

केपी शर्मा ओली तीसरी बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री
X

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। ओली ने औपचारिक समारोह के दौरान दोपहर 2:30 बजे राष्ट्रपति निवास (शीतल निवास) में शपथ ली। दरअसल, विपक्ष सदन में बहुमत जुटाने में असफल रहा था जिसके बाद राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने ओली को प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है। उन्हें अगले 30 दिनों में बहुमत साबित करना होगा।

हालांकि इससे पहले ओली सोमवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे। इसके बाद राष्ट्रपति ने तीन दिनों के भीतर विपक्षी दलों को गुरुवार रात तक सरकार गठन की समय सीमा तय की थी लेकिन राजनीतिक धड़ों के बीच आपसी गुटबाजी के कारण इन लोगों के बीच सरकार बनाने को सहमति नहीं बन सकी। इसके साथ ही केपी शर्मा ओली फिर से प्रधानमंत्री बन गए।शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाली नेपाल कांग्रेस मंगलवार को प्रधानमंत्री पद के लिए दावा पेश करने का निर्णय लिया था लेकिन राजनीतिक दलों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण वो सरकार नहीं बना सके। इसका कारण महंत ठाकुर की अगुवाई वाली जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल (जेएसपी-एन) का सरकार बनाने में शामिल होने से इनकार करना था।

Updated : 12 Oct 2021 10:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top