Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे पर किंग चार्ल्स बोले - स्तब्ध हूं; जताया शोक

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसे का शिकार हो गया। एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद शहर के मेघाणीनगर इलाके में क्रैश हो गया। हादसा इतना भीषण था कि पूरा विमान आग की चपेट में आ गया।
विमान लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहा था। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई है। हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
एयर इंडिया ने बयान में बताया कि फ्लाइट AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। कुछ ही देर में विमान रिहायशी इलाके में गिर गया। एयर इंडिया ने यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है और कहा है कि वे राहत कार्य में तेजी से जुटे है।
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने जताया दुख
A message from His Majesty The King following this morning’s tragic incident in Ahmedabad. pic.twitter.com/H5zb6KlNnf
— The Royal Family (@RoyalFamily) June 12, 2025
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी और मैं इस भयानक हादसे से बेहद स्तब्ध है। इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है। हम उन सभी राहतकर्मियों को नमन करते है जो इस कठिन समय में सेवा कर रहे है।"
ब्रिटिश पीएम और विदेश मंत्री ने भी दी संवेदना
The scenes emerging of a London-bound plane carrying many British nationals crashing in the Indian city of Ahmedabad are devastating.
— Keir Starmer (@Keir_Starmer) June 12, 2025
I am being kept updated as the situation develops, and my thoughts are with the passengers and their families at this deeply distressing time.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने भी हादसे को लेकर दुख जताया। उन्होंने लिखा, "अहमदाबाद में हुए इस विमान हादसे के दृश्य दिल दहला देने वाले है। मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ है। हमें लगातार स्थिति की जानकारी दी जा रही है।"
Deeply saddened by news of a devastating plane crash in Ahmedabad, India.
— David Lammy (@DavidLammy) June 12, 2025
My thoughts are with all those affected. The UK is working with local authorities in India to urgently establish the facts and provide support.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भी ट्वीट किया, "भारत के अहमदाबाद में हुए भयावह हादसे की खबर से बहुत दुख हुआ। हमारी पूरी टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर आवश्यक मदद और जानकारी जुटाने में लगी है।"
जांच जारी, कई घायल अस्पताल में भर्ती
शुरूआती रिपोर्टस में सभी यात्रियों की मौत की खबरें आ रही थी, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि कई घायल यात्रियों को अहमदाबाद के सिविल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जांच एजेंसियां दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।
