Isreal- Iran News: खामनेई के हाथों से जा सकती है सत्ता, इन तीन नामों की चर्चा तेज, बेटे नहीं है शामिल

Isreal- Iran News: इजरायल- ईरान के युद्ध के बीच बड़ी खबर सामने आई है। ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई जो पिछले तीन दशकों से सत्ता के शिखर पर हैं इन दिनों अपनी जान को लेकर बेहद चिंतित हैं। बता दें कि इजरायल की तरफ से हो रहे हमलों के बीच उन्होंने खुद को एक गुप्त बंकर में छिपा लिया है। अब उनसे संपर्क सीमित है। सूत्रों की माने तो खामेनेई ने सुरक्षा कारणों से अपने सैन्य कमांडरों से सीधा संवाद बंद कर दिया है। अब वे सिर्फ एक विश्वसनीय मध्यस्थ के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं। सभी इलेक्ट्रॉनिक संचार बंद कर दिए गए हैं ताकि उनकी मौजूदगी का पता न चल सके। इस तरह की गोपनीयता और सतर्कता से यह साफ हो रहा है कि खामेनेई को किसी संभावित हत्या का अंदेशा सता रहा है।
उत्तराधिकारी की रेस में बेटा नहीं है शामिल
ईरान की राजनीति में एक और बड़ा झटका तब सामने आया जब यह जानकारी मिली कि खामेनेई ने अपनी मौत या आपात स्थिति में सत्ता संभालने के लिए तीन संभावित उत्तराधिकारियों के नाम तय कर लिए हैं।इन नामों में अलीरेजा अराफी अली असगर हेजाजी, हाशिम हुसैनी बुशहरी और अली अकबर वेलायती हैं। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इन नामों में उनके खुद के बेटे मुजतबा खामेनेई का नाम नहीं है। यह फैसला बताता है कि खामेनेई सत्ता के हस्तांतरण को लेकर गंभीर हैं और केवल भरोसेमंद, धार्मिक और अनुभवी चेहरों को ही आगे बढ़ाना चाहते हैं।
इजरायल का तेहरान पर लगातार हमला
उत्तराधिकारी की चर्चा उस समय सामने आया है जब इजरायल ने पिछले हफ्ते से तेहरान पर लगातार सैन्य हमले शुरू किए हैं। जानकारों की मानें तो ये हमले 1980 के दशक के ईरान-इराक युद्ध के बाद ईरान पर अब तक के सबसे भीषण हमले माने जा रहे हैं। इन हमलों में राजधानी तेहरान के कई अस्पताल, रिफाइनरी, धार्मिक स्थल और रिहायशी इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। शुरुआत में ईरान को बड़ा झटका लगा लेकिन अब वह भी रोजाना जवाबी हमले कर रहा है। ईरान की जवाबी कार्रवाई में इजरायल के हाइफा की रिफाइनरी एक अस्पताल और कई महत्वपूर्ण ठिकाने निशाने पर आ चुके हैं।
