Home > विदेश > ब्रिटिश अदालत ने जूलियन असांजे को अमेरिका को सौंपने पर लगाईं रोक

ब्रिटिश अदालत ने जूलियन असांजे को अमेरिका को सौंपने पर लगाईं रोक

ब्रिटिश अदालत ने जूलियन असांजे को अमेरिका को सौंपने पर लगाईं रोक
X

लंदन। विकीलीक्स के संस्थापक और व्हिसलब्लोअर जूलियन असांजे को ब्रिटेन की अदालत से बड़ी राहत मिली है। न्यायालय नेअसांजे के प्रत्यर्पण की अमेरिका की मांग को खरिज कर दिया। असांजे पर अमेरिकी सेना के गोपनीय दस्तावेज और जासूसी का आरोप है। अमेरिका लंबे समय से असांजे के प्रत्यर्पण की मांग कर रही है।

यूके की जिला जज वैनेसा बैरीसेटर ने कहा की प्रत्यर्पण नहीं होना चाहिए। ऐसा करना दमनकारी होगा। इससे उनकी मानसिक सेहत और दुष्प्रभाव पड़ेगा। जूलियन असांजे वर्तमान में ब्रिटेन की जेल में बंद है। वह लंदन के इक्वाडोरियन दूतावास से बाहर निकाले जाने के बाद अप्रैल 2019 में जेल में है।

असांजे पर अमेरिका में चेल्सिया मैनिंग के साथ साजिश रचने,सैन्य दस्तावेजों को लीक करने एवं जासूसी का आरोप है।असांजे ने इराक युद्ध से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपनी वेबसाइट विकीलीक्स पर सार्वजनिक किए थे।उनके खिलाफ अमेरिका में जासूसी अधिनियम 1975 के तहत 17 आरोपों में केस दर्ज है। जिसमें दोषी साबित होने पर उसे 175 साल तक की सजा का सामना करना पड़ेगा।





Updated : 12 Oct 2021 11:05 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top