चीन की महत्वाकांक्षी योजना "वन बेल्ट, वन रोड" में इटली ने दिखायी रुची

चीन की महत्वाकांक्षी योजना वन बेल्ट, वन रोड में इटली ने दिखायी रुची
X
Image Credit : World Capital

रोम/नई दिल्ली।चीन की महत्वाकांक्षी योजना "वन बेल्ट, वन रोड" (ओबीओर) प्रोजेक्ट में इटली ने रुची दिखायी है। इटली चीन की महत्वाकांक्षी योजना वन बेल्ट, वन रोड (ओबीओर) में शामिल होने पर विचार कर रहा है। यदि यह समझौता होता है तो चीन को अपने वैश्विक आधारभूत संरचना को पश्चिमी यूरोप में और विस्तार करने में मदद मिलेगी।

चीन के आर्थिक विकास मंत्रालय के मंत्री मिशेल जेराची ने बताया कि वन बेल्ट, वन रोड के लिए सहयोग के पहले कदम के तहत मेमोरैंडम साइन किया जाएगा, जब इस महीने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग रोम के दौरे पर होंगे।

समझौता के प्रमुख वार्ताकारों में से एक मिशेल ने कहा, 'अभी यह निश्चित नहीं है, लेकिन मैं मानता हूं कि इसकी अच्छी संभावना है।' यदि इटली चाइनीज निवेश को बढ़ाने की दिशा में यह कदम उठाता है तो यह सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले जी-7 समूह का पहला सदस्य होगा।

Tags

Next Story