इजरायल के कांसुल जनरल संघ मुख्यालय पहुंचे, स्मृति मंदिर में दी श्रद्धांजलि

इजरायल के कांसुल जनरल यविन रेवाच शुक्रवार शाम को नागपुर में संघ मुख्यालय पहुंचे. रेवाच संघ के १०० वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित आर्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने संगठन की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और वैचारिक भूमिका को करीब से जाना। वे स्मृति मंदिर परिसर, रेशिमबाग भी पहुंचे। यविन रेवाच ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार और गुरुजी माधव सदाशिव राव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दौरा उनके लिए गर्व की बात थी और भारतीय संस्कृति तथा संगठन के योगदान को समझने का अनुभव भी रहा।
स्मृति मंदिर का ऐतिहासिक महत्व
स्मृति मंदिर संघ का हृदय स्थल माना जाता है, यहां ही 1925 में संगठन की पहली शाखा शुरू हुई थी। यविन रेवाच ने कहा,
“It was a privilege to visit the Headquarters of @RSSorg in Nagpur during its centenary year. I witnessed a Shakha where it all started in 1925. Also offered my tributes to the founder of RSS Dr. Hedgewar & his successor Shri Golwalkar.”
कांसुल जनरल उनका यह दौरा संगठन के इतिहास और विचारधारा को समझने का एक अवसर भी था। उन्होने स्मृति मंदिर परिसर की संरचना, उसके ऐतिहासिक दस्तावेज़ और शाखाओं की कार्यप्रणाली की जानकारी भी ली। यह दौरा दोनों देशों के सांस्कृतिक और वैचारिक संवाद को भी मजबूत करने का एक अवसर माना जा रहा है।
