Operation Sindhu: इजराइल में फंसे भारतीयों की घर वापसी; 22 जून से शुरू होगी स्पेशल फ्लाइट सेवा

Operation Sindhu: भारत सरकार ने इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए खास कदम उठाया है। सरकार ने इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन सिंधु’ रखा है, जो 22 जून रविवार सुबह 6 बजे से शुरू होगा और 24 जून तक चलेगा।
इस दौरान विशेष विमान के जरिए इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा। इनमें छात्र, मजदूर और स्वास्थ्य सेवा में काम करने वाले केयरगिवर्स शामिल है। भारतीय दूतावास ने लोगों से अपील की है कि वे समय रहते खुद को रजिस्टर करें, ताकि उन्हें निकासी में मदद मिल सके।
दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट पर सारी जरूरी जानकारी भी साझा की है। उड़ानें हर सुबह 6 से 8 बजे के बीच चलाई जाएंगी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सभी भारतीयों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और कोई भी पीछे न छूटे, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ नागरिकों को सुरक्षित लाना नहीं, बल्कि यह भी दिखाना है कि विदेश में किसी संकट की स्थिति में भी भारत अपने लोगों को अकेला नहीं छोड़ता।
फिलहाल, इजराइल में करीब 10,500 भारतीय नागरिक मौजूद है। इससे पहले सरकार ने ईरान से 110 छात्रों को भी सुरक्षित भारत वापस लाया था।
‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत भारतीय छात्रों को सुरक्षित स्वदेश लाने का पूरा खर्च भारत सरकार खुद उठा रही है। यह पूरा मिशन भारत सरकार की पहल पर शुरू किया गया है। सरकार की प्राथमिकता है कि हर भारतीय नागरिक को सुरक्षित घर वापस लाया जाए।
