Tarrif War: इंडिया के 'जीरो टैक्स' ऑफर से खत्म हो जाएगा टैरिफ वॉर! ट्रम्प के बयान के क्या है मायने

Tarrif War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर में एक बड़ा दावा किया है, जिससे भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चले आ रहे टैरिफ वॉर के खत्म होने की उम्मीद जगी है। ट्रंप ने कहा है कि भारत ने अमेरिका से आने वाले कई उत्पादों पर टैक्स खत्म करने का प्रस्ताव रखा है यानी अब उन पर "जीरो टैरिफ" लिया जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही अमेरिका ने भारत से आने वाले उत्पादों पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। ऐसे में अब ट्रंप का यह नया बयान काफी अहम माना जा रहा है। उनका कहना है कि भारत ने एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें अमेरिका से आयात होने वाले अधिकांश सामान पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।
खाड़ी देशों की यात्रा पर हैं ट्रंप
ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया है जब ट्रंप खाड़ी देशों की यात्रा पर हैं। उन्होंने कतर में प्रेस से बातचीत में यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत काफी अच्छे स्तर पर पहुंच चुकी है और जल्द ही कोई ठोस निर्णय हो सकता है। हालांकि भारत की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। न ही अभी तक किसी व्यापार समझौते की पुष्टि की गई है। लेकिन 9 मई को आई एक रिपोर्ट में यह जरूर कहा गया था कि भारत ने अमेरिका के सामने आयात शुल्क को औसतन 13 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है।
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि अमेरिका का व्यापार घाटा अब एक ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा हो चुका है। इसी कारण अमेरिका ने पिछले कुछ वर्षों में चीन, भारत समेत कई देशों पर टैरिफ बढ़ाकर व्यापार घाटा कम करने की कोशिश की है।
