Home > विदेश > भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बरबुडा और एंटीगुआ को देगा सहायता

भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बरबुडा और एंटीगुआ को देगा सहायता

भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बरबुडा और एंटीगुआ को देगा सहायता
X

नईदिल्ली। भारत कोरोना माहमारी से लड़ने में बरबुडा और एंटीगुआ की मदद करेगा। भारत दोनों देशों को कोरोना से लड़ने के लिए करीब 1 मिलियन डॉलर की सहायता देगा। इस आर्थिक सहायता से दोनों देशों को अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में सहयोग मिलेगा। गयाना स्थित इंडियन हाई कमीशन की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई। इस ट्वीट में कहा गया है की 7 अगस्त को हाई कमिशनर डॉ केजे श्रीनिवासा ने जीवन रक्षक मेडिकल सप्लाई, पीपीई उपकरण, वेंटिलेटर आदि के साथ 1 मिलियन यूएस डॉलर एंटीगुआ और बरबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्रउनी को सौंपे।

इस मदद के तहत वेंटिलेटर, फुल कवर गॉगल्स, डिस्पोसेबल गाउन, फेलस शील्ड, ग्लव्स और डिस्पोसेबल मास्क सेंट जोसे पहुंचे। इसके अलावा सद्भावना के तहत भारत की ओर से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए एंटीगुआ और बरबुडा को 10 हजार हाइड्रोऑक्सीक्लोरीक्वीन की दवाइयां भी दी गई हैं। भारतीय उच्चायुक्त डॉ केजे श्रीनिवासा ने यह मेडिकल सप्लाई और हाइड्रोऑक्सीक्लोरीक्वीन की दवाइयां एंटीगुआ और बरबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्रउनी को सौंपी हैं।

Updated : 13 April 2024 1:01 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top