भारत ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को किया तलब, ढाका में वीजा सेंटर बंद

भारत-बांग्लादेश रिश्तों में बुधवार को अचानक तल्खी बढ़ती नजर आई । ढाका से मिली एक गंभीर धमकी के बाद भारत सरकार ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमिदुल्लाह को तलब कर कड़ा संदेश दिया। हालात की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत ने ढाका में अपना वीजा एप्लीकेशन सेंटर भी अस्थायी तौर पर बंद कर दिया।
हाई कमिश्नर को समन, सुरक्षा पर जताई आपत्ति
भारत सरकार ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को बुलाकर ढाका में भारतीय उच्चायोग को मिली धमकी पर औपचारिक विरोध दर्ज कराया है हालांकि सरकार की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि धमकी किस तरह की थी या किसने दी, लेकिन इसे सीधी सुरक्षा चिंता माना जा रहा है।
ढाका में भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर बंद
इसी बीच, बुधवार दोपहर 2 बजे से ढाका स्थित भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर बंद कर दिया गया। इसका कारण था ‘जुलाई ओइक्या (जुलाई एकता)’ नामक संगठन द्वारा भारतीय उच्चायोग की ओर मार्च का ऐलान। यह मार्च दोपहर 3 बजे शुरू होना था। आशंका थी कि बड़ी संख्या में लोग भारतीय उच्चायोग के आसपास जमा हो सकते हैं जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है भारतीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है इसी को देखते हुए एहतियाती कदम उठाया गया।
1 किलोमीटर पहले रोका गया मार्च
ढाका के गुलशन इलाके में पुलिस ने भारतीय उच्चायोग से करीब 1 किलोमीटर पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद किया गया प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की,इसके बाद और कड़ी नाकेबंदी कर दी गई . आखिरकार प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए, नारेबाजी की और लाउडस्पीकर से भाषण देने लगे।
बांग्लादेशी नेता की धमकी से बढ़ी चिंता
इस पूरे घटनाक्रम से एक दिन पहले ही बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के नेता हसनत अब्दुल्लाह ने भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों को अलग-थलग करने जैसी धमकी दी थी. इसी बयान को हालिया घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है , जिसने भारत की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।
लगातार हो रहे हैं भारतीय उच्चायोग की ओर मार्च
आंकड़े बताते हैं कि 5 अगस्त 2024 से अब तक BNP,जमात और अन्य संगठनों ने भारतीय उच्चायोग की ओर 10 से ज्यादा लंबे मार्च आयोजित किए हैं । यह सिलसिला दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्तों पर दबाव बढ़ा रहा है।
