Home > विदेश > भारत ने मालदीव और भूटान को भेजे कोरोना वैक्सीन के एक लाख डोज

भारत ने मालदीव और भूटान को भेजे कोरोना वैक्सीन के एक लाख डोज

भारत ने मालदीव और भूटान को भेजे कोरोना वैक्सीन के एक लाख डोज
X

मुंबई। भारत सरकार ने पुणे स्थित सिरम इंस्टीट्यूट में बनी कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन की एक लाख की खुराक बुधवार को मालदीव भेजा है। यह वैक्सीन लेकर मुंबई एयरपोर्ट से आज एयर इंडिया का विमान तिरुवंतपुरम होते हुए माले एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया है। इससे पहले भारत सरकार ने भूटान के लिए सिरम इंस्टीट्यूट की डेढ़ लाख कोरोना वायरसरोधी वैक्सीन भेज दिया है।

मालदीव के प्रवक्ता मोहम्मद नशीद ने ट्विट करते हुए कहा कि भारत से आज एक लाख कोरोना वायरसरोधी टीका लेकर भारतीय विमान माले आ रहा है। यह कोरोना को खत्म करने की शुरुआत है। भारत हर समय हमारी मुसीबतों में सबसे पहला मददगार रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2019 में मालदीव के दौरे में कहा था कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों को आगे बढ़कर मदद करता है। इसी तरह नवम्बर 2020 में विदेश सचिव ने भी मालदीव को कोरोना की वैक्सीन देने का आश्वासन दिया था। भारत की ओर से भेजी गई कोरोना वैक्सीन मालदीव में कोरोना रोकने में मददगार साबित होगी।


Updated : 12 Oct 2021 11:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top