अमेरिका के नार्थ कैरोलिना में इन्फोसिस ने अग्रिम टेक लर्निंग का केंद्र खोला

अमेरिका के नार्थ कैरोलिना में इन्फोसिस ने अग्रिम टेक लर्निंग का केंद्र खोला
X

लॉस एंजेल्स । भारतीय आईटी कंपनी इंफ़ोसिस ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करने के उद्देश्य से अमेरिका के नार्थ कैरोलिना में दस हज़ार अमेरिकी टेक कामगारों के लिए एक विशाल केंद्र की स्थापना की है।

इन्फ़ोसिस की ओर से जारी बयान में कम्पनी के प्रेसिडेंट रविकुमार ने कहा कि इस क्षेत्र के शीर्ष टेक संस्थानों से बातचीत हो चुकी है और सहभागिता के आधार पर उन्हें उदीयमान टेक कर्मियों की कोई कमी नहीं रहेगी। इंफ़ोसिस ने राज्य के 94 टेक स्कूलों के 3,938 छात्रों और 102 टीचरों को भी विगत में अनुदान राशि प्रदान की है।

बयान में नार्थ कैरोलिना के गवर्नर राय कूपर को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया है।

इस केंद्र के माध्यम से राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की सहभागिता से अग्रिम डिजिटल लर्निंग और आर्टीफ़िशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में काम किया जाएगा। कम्पनी ने इस कार्य के लिए स्थानीय पांच सौ टेक कर्मियों सहित देशभर से चुनिंदा चार हज़ार सात सौ जानकार टेककर्मियों की नियुक्ति की थी। इस केंद्र ने पिछले एक सप्ताह से काम करना शुरू कर दिया है। यह केंद्र रेलिग में खोला गया है।

Tags

Next Story