Home > विदेश > इमरान खान ने स्वीकारा पाकिस्तान कंगाल हो गया, कहा- देश चलाने के लिए पैसे नहीं है

इमरान खान ने स्वीकारा पाकिस्तान कंगाल हो गया, कहा- देश चलाने के लिए पैसे नहीं है

इमरान खान ने स्वीकारा पाकिस्तान कंगाल हो गया, कहा- देश चलाने के लिए पैसे नहीं है
X

इस्लामाबाद। विदेशी कर्जे से देश को मुक्त करा पाकिस्तान को रियासत-ए-मदीना बनाने का वादा करने वाले इमरान खान ने माना की देश कंगाल हो गया है। पाक प्रधनमंत्री ने कहा की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है। सच बात यह है की हमारे पास देश चलाने के लिए पैसा नहीं है। इसलिए दूसरे देशों से कर्ज लेना पड़ रह है।

उन्होंने कहा की जिस घर में खर्च ज्‍यादा हो और आमदनी कम हो तो वह घर हमेशा दिक्‍कतों से घिरा रहेगा, कुछ यही हाल पाकिस्‍तान का हो गया है। इमरान का यह बयान अब सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। इमरान खान ने कहा की पैसा ना होने की वजह से पाकिस्तान निवेश नहीं कर पा रहा है, जिससे विकास देश का विकास नहीं हो पा रहा है।

दरअसल, कर्ज लेकर कर्ज चुका रहे पाकिस्तान को अब नया कर्ज नहीं मिल रहा है। आईएमएफ ने पाकिस्‍तान को एक अरब डॉलर का लोन देने से इनकार कर दिया है। आईएमएफ को मनाने के लिए इमरान सरकार ने बिजली और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि की लेकिन इससे भी वैश्विक संस्‍था को संतुष्‍ट नहीं किया जा सका।

Updated : 29 Nov 2021 8:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top