Home > विदेश > अमेरिका के कोलोराडो में गोलीबारी, 10 लोगों की मौत

अमेरिका के कोलोराडो में गोलीबारी, 10 लोगों की मौत

अमेरिका के कोलोराडो में गोलीबारी, 10 लोगों की मौत
X

वाशिंगटन। अमेरिका के कोलोराडो में सोमवार दोपहर को हुई गोलीबारी में पुलिस अधिकारी सहित 10 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है।

स्थानीय मीडिया की ओर से साझा किए गए वीडियो में दिखाया गया है किंग सुपर्स स्टोर में पुलिस अधिकारी आरोपित को हथकड़ी लगाकर लेकर जा रहे हैं। बोल्डर काउंटी जिले के जिला अटॉर्नी माइकल डोगर्टी ने बताया कि वह वादा करते हैं कि पीड़ितों और कोलोराडो राज्य के लोगों को न्याय मिलेगा।

इस दौरान जिस पुलिसवाले की मौत हुई है उनकी पहचान एरिक टेले (51) के रूप में हुई है। वह बोल्डर विभाग में सन 2010 से कार्यरत थे। बोल्डर पुलिस के अध्यक्ष मारिस हेरोल्ड ने बताया कि सुपर मार्केट में दोपहर के 2:30 बजे गोलीबारी के बाद टेले सबसे पहले अधिकारी थे जिन्होंने हमलावर का सामना किया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने बताया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी इस घटना के बारे में सूचना दे दी गई है और उन्हें पल-पल की खबर दी जा रही है।

Updated : 12 Oct 2021 10:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top