एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग, टेक ऑफ करते ही धूं-धूं कर हवा में ही जल गया इंजन

X
By - स्वदेश डेस्क |3 Feb 2023 3:02 PM IST
Reading Time: अबुधाबी में कराई आपात लैंडिंग
नईदिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से भारतजा रहे विमान की वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। विमान के इंजन में आग लगने के बाद उसे सुरक्षित उतारा गया। इस विमान में 184 लोग थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस के भारत स्थित एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
इस अधिकारी के मुताबिक अबू धाबी से भारत आ रहे विमान (आईएक्स 348) में 184 यात्री सवार थे। इंजन में तकनीकी खराबी आने के विमान में आग की लपटें उठने लगीं। पायलट ने लपटों को देखते ही विमान की अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। अचानक तकनीकी खराबी और आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।
Next Story
