Bangladesh Election: रमजान से पहले बांग्लादेश में चुनाव! क्या वापस लौटेगी शेख हसीना की सत्ता

Bangladesh Election: बांग्लादेश में आगामी आम चुनाव को लेकर चर्चा अभी से तेज हो गई है। 2026 में बांग्लादेश में चुनाव होने वाला है। जिसे लेकर बड़ी खबर यह सामने आई है कि रमजान शुरू होने से पहले यानी अप्रैल से पहले चुनाव करवा दिए जाए। इस इलेक्शन को लेकर लन्दन में एक बैठक हुई। यह बैठक बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस और विपक्षी पार्टी बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान के बीच हुई।
बैठक में क्या हुई बातचीत
लन्दन में हुई बैठक सुबह 9 बजे शुरू हुई और करीब डेढ़ घंटे तक चली। बाद में दोनों नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए यह संकेत दिया कि अगर जरूरी तैयारियां पूरी हो जाती हैं तो चुनाव फरवरी 2026 के पहले पखवाड़े में कराए जा सकते हैं। बता दें कि रमजान फरवरी के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है। तारिक रहमान ने सुझाव दिया कि देश के हालात को देखते हुए रमजान से पहले चुनाव कराना बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख खालिदा जिया भी यही मानती हैं। इसके जवाब में प्रोफेसर यूनुस ने कहा कि उन्होंने पहले ही अप्रैल 2026 तक चुनाव कराने की बात कही थी, लेकिन अगर प्रशासनिक और कानूनी सुधार पूरे हो जाएं तो फरवरी में चुनाव मुमकिन है। बैठक में मौजूद रहे बीएनपी नेता अमीर खासरू महमूद चौधरी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान और प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया कि बातचीत काफी सकारात्मक माहौल में हुई।
इस मुलाकात से बांग्लादेश की राजनीति में एक नई उम्मीद जगी है। साथ ही यह भी बातें हो रही हैं कि अगर चुनाव होते है तो बांग्लादेश में सरकार किसकी बनेगी? क्या सत्ता से बाहर हुई शेख हसीना इस बार कुर्सी जीतने में कामबायब होगी इसपर हर किसी की नजर रहेगी।
