Trump Tariff: ट्रंप का चीन पर बड़ा हमला, 245% टैरिफ से और भड़की ट्रेड वॉर

Trump Tariff: अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर अब बेहद तीखी हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले सामानों पर 245 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगा दिया है। यह फैसला मंगलवार रात को लिया गया, और इसके बाद दोनों देशों के बीच तनातनी और बढ़ गई है।
गेंद चीन के पाले में- अमेरिका
सबसे पहले ट्रंप प्रशासन ने चीन पर 34%, फिर 84% और बाद में 125% तक टैरिफ लगाया था। हर बार चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर भी बराबरी का टैरिफ लगाया। लेकिन अब ट्रंप ने साफ कर दिया है कि चीन को झुकाना ही उनका लक्ष्य है।
प्रेस ब्रीफिंग में ट्रंप की टीम ने बयान जारी किया– “गेंद अब चीन के पाले में है। अगर उन्हें बातचीत करनी है, तो अब आगे बढ़ने की जिम्मेदारी उन्हीं की है।”
अमेरिका को सम्मान के साथ बात करनी चाहिए- चीन
चीन ने भी बिना देरी के पलटवार किया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन व्यापार युद्ध से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका को बातचीत करनी है, तो उसे धमकी देना और जबरदस्ती बंद करनी होगी। लिन का कहना था, “अगर अमेरिका बराबरी और सम्मान के साथ बातचीत करेगा, तो चीन तैयार है। लेकिन धमकी और ब्लैकमेलिंग के साथ नहीं।" ट्रेड वॉर का ये ताजा दौर अब सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि राजनीतिक चुनौती भी बन गया है।
