कराची स्थित योगमाता मंदिर में तोड़फोड़, ईशनिंदा से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज

X
By - स्वदेश डेस्क |21 Dec 2021 12:46 PM IST
Reading Time: कराची। कराची के रंछोड़ लाइन इलाके में सोमवार को हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति ने मंदिर में प्रवेश कर हिन्दू देवी जोगमाया की मूर्ति को हथौड़ा मारकर नष्ट कर दिया। भीड़ ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित के खिलाफ ईशनिंदा से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने घटना की निंदा करते हुए इसे पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ सरकार समर्थित आतंक बताया है।उल्लेखनीय है कि हाल के वर्षों में पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों पर हमले बढ़ गए हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने लगातार इसकी निंदा की है।
Next Story
