Home > विदेश > अमेरिका में 19 अप्रैल से सभी वयस्कों को लगेगी कोरोना वैक्सीन : जो बाइडेन

अमेरिका में 19 अप्रैल से सभी वयस्कों को लगेगी कोरोना वैक्सीन : जो बाइडेन

अमेरिका में 19 अप्रैल से सभी वयस्कों को लगेगी कोरोना वैक्सीन : जो बाइडेन
X

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निर्णय लिया है कि 19 अप्रैल से 18 साल और उससे अधिक उम्र के हर शख्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। दरअसल पहले इसकी शुरुआत 1 मई से होनी था लेकिन अब बाइडेन ने इसे दो हफ्ते पहले शुरू करने की घोषणा की है।

उन्होंने यह भी कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। अभी हमें बहुत से कार्य करने हैं। हम अभी भी इस वायरस के खिलाफ जिंदगी और मौत की दौड़ में हैं। बाइडेन ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यह वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। महामारी खतरनाक बनी हुई है। साथ ही लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वह बार-बार हाथ धोएं, मास्क पहनकर रखें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें।

बाइडेन ने बताया कि उनके प्रशासन की योजना के अनुसार पहले 100 दिनों में वैक्सीन की 200 मिलियन डोज वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डफ एमहौफ ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का प्रचार करने में बिताया। उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों का दौरा किया। हैरिस ने शिकागो और एमहौफ ने यकीमा वॉशिंगटन का दौरा भी किया।

Updated : 12 Oct 2021 10:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top