Home > विदेश > अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
X

वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को सार्वजनिक तौर पर कोरोना की वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन के पूरी तरह सुरक्षित होने को लेकर जनता में भरोसा जगाने के लिए इसका लाइव प्रसारण किया गया।अमेरिका के डेलावेयर स्थित क्रिसटीना केयर अस्पताल में बाइडेन को सोमवार दोपहर वैक्सीन की पहली डोज लगाई गयी। बाइडेन की बाईं बाजू पर वैक्सीन लगाई गई।

बाइडेन ने इस अवसर पर ट्रंप प्रशासन की सराहना करते हुए ऑपरेशन वार्प स्पीड के लिए उनके काम को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप का प्रशासन इस श्रेय का हकदार है। जिसने वैक्सीन की खेप को तुरंत डिलीवर कराने में मदद की।बाइडेन ने वैक्सीन लगवाते हुए कहा कि वह लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार करने के लिए सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन लगवा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बाइडेन अमेरिका के उन शीर्ष राजनीतिक अधिकारियों में से एक हैं जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है। इससे पहले उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कांग्रेस के अन्य कई राजनेता भी वैक्सीन लगवा चुके हैं।

Updated : 12 Oct 2021 11:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top