Israel- Iran War: सीजफायर टूटा! इजराइल ने ईरान के रडार बेस को बनाया निशाना

सीजफायर टूटा! इजराइल ने ईरान के रडार बेस को बनाया निशाना
X
Israel- Iran War: इजरायल ने एक बार फिर ईरान पर नए तरीके से हमला कर दिया है।

Israel- Iran War: आज यानी मंगलवार को एक बार फिर पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ता नजर आया जब इजराइल ने ईरान के खिलाफ नया हमला कर दिया। खास बात यह रही कि ये हमला तब हुआ जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल से सीजफायर का पालन करने की अपील की थी। लेकिन इजराइल ने उनकी बात नहीं मानी और तेहरान के पास एक पुराने रडार ठिकाने को निशाना बना दिया।ईरानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार शाम को तेहरान के उत्तरी इलाके में दो जबरदस्त धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं। हालांकि इस हमले में किसी जानमाल के नुकसान की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ईरान का दावा है कि यह हमला इजराइली एयरफोर्स ने किया है।

इजराइली सेना के रेडियो चैनल ने भी पुष्टि की है कि उनके एयरफोर्स ने तेहरान के पास एक रडार स्टेशन पर हमला किया। ये हमला ऐसे समय हुआ है जब कुछ घंटे पहले ही ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा करते हुए इजराइल से आक्रामक रवैया छोड़ने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मैं इजराइल से खुश नहीं हूं बल्कि बहुत निराश हूं।

ट्रम्प की अपील के बाद बमबारी

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों ईरान और इजराइल को समझ नहीं आ रहा कि वे क्या कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सीजफायर की शुरुआत से कुछ ही समय पहले दोनों देशों ने एक-दूसरे पर बमबारी की थी। खासकर इजराइल ने इतने बम गिराए जितना उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था। ट्रंप की अपील के बावजूद एक्सियोस की रिपोर्ट में एक इजराइली अधिकारी के हवाले से बताया गया कि नेतन्याहू को ट्रंप ने फोन किया और हमले को रोकने की गुज़ारिश की। लेकिन नेतन्याहू ने साफ शब्दों में कहा कि वे इसे रोक नहीं सकते क्योंकि ईरान पहले ही युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है।

Tags

Next Story