Home > विदेश > कनाडा ने कोरोना के चलते भारत से आने वाली उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

कनाडा ने कोरोना के चलते भारत से आने वाली उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

कनाडा ने कोरोना के चलते भारत से आने वाली उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध
X

ओटावा। कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से आनेवाली उड़ानों पर 30 दिनों के लिए रोक लगा दी है। परिवहन मंत्री ओमर अलघाबरा ने बताया कि इन देशों से आनेवाले पर्यटकों में कोरोना के मामले पाए गए हैं। इस कारण यह प्रतिबंध लगाया गया है।प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान से बड़ी संख्या में पर्यटक कनाडा आते हैं। इसे देखते हुए सभी कमर्शियल और निजी उड़ानों पर 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह एक अस्थायी उपाय है। स्थिति को देखते हुए आगे के कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कनाडा और ब्राजील के बीच भी किसी प्रकार की उड़ानों का संचालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अन्य देशों पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि कनाडा में आनेवाले पर्यटकों को 14 दिनों के क्वारनटीन में रहना अनिवार्य है। उन्हें किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान में बोर्ड करने से पहले कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है।

Updated : 12 Oct 2021 10:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top