ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे इजराइल, नेतान्याहू से युद्ध पर करेंगे चर्चा

X
ऋषि सुनक इजराइल पहुंचे
By - स्वदेश डेस्क |19 Oct 2023 1:23 PM IST
Reading Time: डिफेंस फोर्सेस ने बताया है कि गाजा पर उनके हमले में हमास की एकलौती महिला नेता मारी गई
तेल अवीव। इजराइल और हमास की जंग का आज 13वां दिन है। इसी बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज (गुरुवार) को इजराइल दौरे पर पहुंच गए है। यहां वो इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हेर्जोग से मुलाकात करेंगे।
अपने दौरे से पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता की अपील करते हुए कहा कि फिलिस्तीन के लोग भी हमास के शिकार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजराइल दौरे के ठीक एक दिन बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का यह दौरा काफी अहम है जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
इस बीच डिफेंस फोर्सेस ने बताया है कि गाजा पर उनके हमले में हमास की एकलौती महिला नेता जमिला अल शांति मारी गई है।
Next Story
