Home > विदेश > पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान के बीच गहराया सीमा विवाद, सुरक्षा सलाहकार करेंगे तालिबान से चर्चा

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान के बीच गहराया सीमा विवाद, सुरक्षा सलाहकार करेंगे तालिबान से चर्चा

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान के बीच गहराया सीमा विवाद, सुरक्षा सलाहकार करेंगे तालिबान से चर्चा
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सरहद पर बाड़ लगाने को लेकर संघर्ष लगातार गंभीर होता जा रहा है। अब पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ मंगलवार से दो दिवसीय अफगानिस्तान यात्रा के दौरान सीमा विवाद पर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह अफगानिस्तान में मानवीय जरूरतों का आकलन कर मदद की समीक्षा भी करेंगे।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सरहद मानी जाने वाली 2600 किलोमीटर लंबी डूरंड लाइन पर बाड़ लगाने को लेकर तालिबान व पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों तालिबान व पाकिस्तानी सेना के बीच संघर्ष इस कदर बढ़ गया कि दोनों ओर से तोपों ने गोले उगले, जो आसपास के रिहायशी इलाकों तक जाकर गिरे। अब मंगलवार से दो दिवसीय काबुल यात्रा शुरू कर रहे पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ के सामने यह मसला भी बड़ी चुनौती के रूप में सामने रहेगा। वे तालिबान नेताओं से इस मसले पर चर्चा कर दोनों देशों के बीच सरहदों का तनाव खत्म करने की कोशिश करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि दशकों से संघर्ष और अस्थिरता का सामना कर रहे अफगानिस्तान की सत्ता पर पिछले वर्ष अगस्त में तालिबान ने कब्जा कर लिया था। इसके बाद से वहां संकट के बादल छाए हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ भी साफ कह चुका है कि तालिबान के हाथ में अफगानिस्तान की सत्ता आने के बाद वह देश भले ही स्थिर दिख रहा है किन्तु वहां अभी भी भुखमरी जैसे हालात हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ अपनी अफगानिस्तान यात्रा के दौरान वहां मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की तरीकों पर भी चर्चा करेंगे।

Updated : 18 Jan 2022 11:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top