बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, पीटने के बाद जहर देने का आरोप

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की एक और घटना सामने आई है. सुनामगंज जिले में जॉय महापात्रो नामक एक हिंदू व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि स्थानीय लोगों ने पहले उन्हें बेरहमी से पीटा और फिर जहर दे दिया जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी जान चली गई ।
अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
परिजनों के मुताबिक, हमले के बाद जॉय महापात्रो की हालत बिगड़ती चली गई, उन्हें सिलहट एम.ए.जी. उस्मानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल प्रशासन की ओर से विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है ।
हाल की घटनाओं से जुड़ता दिख रहा पैटर्न
यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब कुछ ही दिन पहले 25 वर्षीय हिंदू युवक मिथुन सरकार की मौत ने भी देश में चिंता बढ़ा दी थी, मिथुन सरकार पर चोरी का शक जताया गया था। भीड़ से बचने की कोशिश में वह एक नहर में कूद गया जहां उसकी जान चली गई। बाद में पुलिस ने उसका शव बरामद किया ।
अल्पसंख्यकों पर बढ़ती हिंसा
मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि ये घटनाएं अलग-थलग नहीं हैं 2024 के विद्रोह के बाद शेख हसीना सरकार के पतन और आगामी संसदीय चुनावों की तैयारी के बीच धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है ।
दीपू चंद्र दास हत्याकांड में गिरफ्तारी
इसी बीच, गुरुवार को बांग्लादेश पुलिस ने हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान यासीन अराफात के रूप में हुई है जो एक पूर्व शिक्षक बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हमले की साजिश और उसे अंजाम देने में उसकी अहम भूमिका थी ।27 वर्षीय दीपू दास की हत्या 18 दिसंबर को मयमनसिंह जिले में हुई थी ।
