Bangaldesh News: बांग्लादेश ने तोड़ी भारत से नजदीकी? पाकिस्तान से वीजा फ्री डील पर बवाल

Bangaldesh News: बांग्लादेश की कार्यकारी सरकार मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ एक बड़ा समझौता किया है l जिसे लेकर देश में राजनीतिक बहस तेज हो गई है। कार्यकारी प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर विपक्षी दलों और नागरिकों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि युनुस ने बांग्लादेश के हितों को नजरअंदाज कर दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाया है।
इस समझौते के तहत दोनों देशों ने तय किया है कि सरकारी पासपोर्ट रखने वाले अधिकारियों को वीजा फ्री एंट्री दी जाएगी। यानि अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के सरकारी अधिकारी बिना वीजा के एक-दूसरे के देश में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा दोनों देशों की पुलिस एक-दूसरे के यहां प्रशिक्षण भी लेगी। बांग्लादेश के पुलिस अधिकारी पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग लेंगे और पाकिस्तानी पुलिस यहां आएगी।
मोहम्मद यूनुस बढ़ा रहे पाकिस्तान से नजदीकियां
ये समझौता ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों का इतिहास दुश्मनी से भरा रहा है। 1971 में हुए युद्ध के बाद बांग्लादेश ने खुद को पाकिस्तान से अलग किया था और भारत उसके सबसे बड़े सहयोगी देश के रूप में उभरा था। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के साथ मजबूत संबंध बनाए रखे थे। लेकिन युनुस के कार्यकाल में अचानक पाकिस्तान के साथ नजदीकियां बढ़ती दिख रही हैं।
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने बांग्लादेश के गृह मंत्री जनरल जाहंगीर आलम चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान नक़वी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बैठक में आतंकवाद, मानव तस्करी और नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।
बांग्लादेश सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्षी दलों ने युनुस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। पाकिस्तान की भूमिका पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं, ऐसे में उसके साथ इस तरह का समझौता करना बांग्लादेश की संप्रभुता पर चोट है।
