Home > विदेश > ऑस्ट्रेलिया ने भारत में निर्मित COVAXIN को दी मंजूरी, अब बिना रोक टोक जा सकेंगे

ऑस्ट्रेलिया ने भारत में निर्मित COVAXIN को दी मंजूरी, अब बिना रोक टोक जा सकेंगे

ऑस्ट्रेलिया ने भारत में निर्मित COVAXIN को दी मंजूरी, अब बिना रोक टोक जा सकेंगे
X

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सोमवार को भारत में विकसित कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। भारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन ही व्यापक स्तर पर प्रयोग की जा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया पहले ही कोविशील्ड को मंजूरी दे चुका है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अभी तक भारत में विकसित कौवैक्सीन को मंजूरी नहीं दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया के दवा और चिकित्सा उपकरण नियामक टीजीए (थेराप्यूटिक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। अब कोवैक्सीन ले चुके यात्रियों को बिना रोक-टोक के ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश मिल सकेगा।उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के अलावा मॉरिशस, ओमान, फिलीपींस, नेपाल, मेक्सिको, ईरान, श्रीलंका, ग्रीस, एस्टोनिया और जिंबावे से कोवैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है।

Updated : 5 Nov 2021 5:37 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top