Donald Trump: अमेरिका 1 अगस्त से भारत पर लगाएगा 25% टैरिफ, ट्रंप बोले- दोस्ती अपनी जगह, लेकिन जुर्माना भरना होगा

अमेरिका 1 अगस्त से भारत पर लगाएगा 25% टैरिफ, ट्रंप बोले- दोस्ती अपनी जगह, लेकिन जुर्माना भरना होगा
X
अमेरिका ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, ट्रंप बोले- दोस्ती अपनी जगह

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 1 अगस्त से भारत से आने वाले सामान पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए की। ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से सैन्य हथियार और तेल खरीद रहा है इसलिए भारत को जुर्माना भी देना होगा।



ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, याद रखें, भारत हमारा दोस्त है, लेकिन पिछले कई सालों से हमने उसके साथ बहुत कम व्यापार किया है, क्योंकि भारत के टैरिफ बहुत ज्यादा है, दुनिया में सबसे ज्यादा। इसके अलावा, भारत में व्यापार के लिए बहुत सख्त और मुश्किल नियम भी है। साथ ही, भारत ने हमेशा अपने ज्यादातर सैन्य उपकरण रूस से खरीदे है और चीन के साथ मिलकर वह रूस से ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार है। यह उस समय हो रहा है जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं बंद करे ये सब बिल्कुल अच्छा नहीं है! इसलिए, भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और ऊपर बताए गए कारणों के लिए जुर्माना देना होगा। इस विषय पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। मेक अमेरिका ग्रेट अगेन!”उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार घाटा बहुत बड़ा है और इसे संतुलित करने के लिए यह कदम जरूरी है।

इस ऐलान के बाद भारत-अमेरिका संबंधों पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत अमेरिका का मित्र है और दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते आगे भी जारी रहेंगे, लेकिन समान नियमों के तहत। इस फैसले से भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर सीधा असर पड़ सकता है और कई उद्योगों के लिए नई चुनौतियां खड़ी हो सकती है।

Tags

Next Story