अमेरिका में बर्फीला तूफान: 29 की मौत, माइनस 45°C तक गिरा तापमान, 8 हजार फ्लाइट रद्द

अमेरिका में बर्फीला तूफान: 29 की मौत, माइनस 45°C तक गिरा तापमान, 8 हजार फ्लाइट रद्द
X
अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान से 29 लोगों की मौत, 20 राज्यों में इमरजेंसी, 7 लाख घरों में बिजली गुल, तापमान -45°C तक गिरा।

नई दिल्ली। अमेरिका इस समय भीषण बर्फीले तूफान की चपेट में है, रविवार से जारी इस तूफान ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. हालात इतने खराब हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 20 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक यह तूफान करीब 3,220 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है और लगभग 21 करोड़ अमेरिकी, यानी देश की दो-तिहाई आबादी इसकी जद में है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क समेत देशभर में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है ।

20 इंच तक बर्फ, स्कूल और हाईवे बंद

देश के कई इलाकों में 12 से 20 इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है। सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमने से हाईवे बंद कर दिए गए हैं और कई राज्यों में स्कूलों को एहतियातन बंद रखा गया है सोमवार शाम तक करीब 7 लाख घरों में बिजली गुल रही। बर्फ और बर्फीली बारिश के चलते पेड़ और बिजली की लाइनें टूट गईं, जिससे हालात और बिगड़ गए। इस तूफान की सबसे डरावनी तस्वीर ठंड के आंकड़ों में सामने आई है। कनाडा की सीमा से सटे इलाकों में तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है न्यूयॉर्क राज्य के वॉटरटाउन में तापमान -37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कुछ इलाकों में पारा -45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ठंड इतनी तीखी है कि कुछ ही मिनटों में त्वचा जमने जैसी स्थिति बन सकती है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य को सालों में सबसे लंबी ठंड और सबसे ज्यादा बर्फबारी के लिए तैयार रहना होगा।

उड़ानों पर बड़ा असर, हजारों फ्लाइट कैंसिल

बर्फीले तूफान का सबसे बड़ा असर हवाई यातायात पर पड़ा है। फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, सोमवार को देशभर में 8,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं शुक्रवार से अब तक 31,000 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हो चुकी हैं। सिर्फ रविवार को ही 10,800 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौसम सामान्य होने में समय लगेगा और फ्लाइट कैंसिलेशन व देरी की समस्या कई दिनों तक बनी रह सकती है।

एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी

अटलांटा के हार्ट्सफील्ड-जैक्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को भारी भीड़ देखने को मिली। यात्री घंटों तक फंसे रहे, होटल और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी चरमरा गई। राष्ट्रपति ट्रम्प के इमरजेंसी ऐलान के बाद फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) ने कई राज्यों में जरूरी सामान, अतिरिक्त स्टाफ और सर्च एंड रेस्क्यू टीमों को तैनात किया है। सरकार ने लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है और कई इलाकों में वाहनों के इस्तेमाल को सीमित किया गया है।

सबसे ज्यादा प्रभावित टेनेसी

टेनेसी इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल है। यहां रविवार दोपहर तक करीब 3.37 लाख घरों और व्यवसायों में बिजली नहीं थी। लुइसियाना और मिसिसिपी में भी 1 लाख से ज्यादा घर अंधेरे में डूबे हुए हैं। केंटकी, जॉर्जिया, अलबामा और वेस्ट वर्जीनिया में भी लाखों लोग बिजली के बिना हैं।टिप्पाह इलेक्ट्रिक पावर का कहना है कि नुकसान काफी बड़ा है और बिजली बहाल करने में कई सप्ताह लग सकते हैं। टेनेसी वैली अथॉरिटी ने हालांकि यह जरूर कहा है कि मुख्य पावर सिस्टम स्थिर है, लेकिन स्थानीय स्तर पर दिक्कतें बनी हुई हैं।

Tags

Next Story