अरुणाचल पर चीन के दावे का अमेरिका ने किया विरोध, कहा- ये भारत का अभिन्न हिस्सा है

अरुणाचल पर चीन के दावे का अमेरिका ने किया विरोध, कहा- ये भारत का अभिन्न हिस्सा है
X

वाशिंगटन। चीन द्वारा भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश पर किए जा रहे दावे का अमेरिका ने कड़ा विरोध किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति की सचिव केरेन ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के भीतर इलाकों के नाम बदलने जैसे कृत्यों का अमेरिका कड़ा विरोध करता है।

बता दें कि एक दिन पहले चीन ने अरुणाचल प्रदेश 11 स्थानों के नाम बदल दिया था। अमेरिका ने आज इस प्रतिक्रिया देते हुए चीन का विरोध और भारत का समर्थन किया है। अमेरिकी सचिव काराइन जीन-पियरे सख्त लहजे में कहा कि अमेरिका ने लंबे समय से उस क्षेत्र को मान्यता दी है और इन इलाकों का नाम बदलकर क्षेत्र के दावे को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा प्रयास का अमेरिका कड़ा विरोध करता है।

उन्होंने कहा कि यह ऐसा मसला है जिस पर लंबे समय से अमेरिका अपने रुख पर कायम है। उन्होंने कहा कि वे जो भी कह रही हैं, यह राष्ट्रपति जो बाइडन का कहा हुआ माना जाए। अमेरिका भारत के साथ संबंधों को दुनिया में सर्वाधिक परिणामी व विशेष संबंधों के रूप में मान्यता देता है

Tags

Next Story