अमेरिका : 24 घंटे में 1514 की मौत, मरीजों का आकंड़ा साढ़े 5 लाख के पार

X
By - Swadesh Digital |13 April 2020 1:56 PM IST
Reading Time: न्यूयॉर्क। दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे के भीतर 1514 लोगों की मौत हो गई है। यहां पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख के पार पहुंच गया है।जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, रविवार को दुनिया में कोरोनोवायरस से हुई सबसे अधिक मौतों के मामले में संयुक्त राष्ट्र ने इटली को भी पीछे छोड़ दिया है। अब दुनिया में सबसे ज्यादा 20,604 मौतों के साथ अमेरिका पहले स्थान पर पहुंच गया है।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, रविवार की सुबह तक इटली से 19,648 कोरोनोवायरस मौतों की सूचना मिली है। इस तरह यह मौतों की संख्या के मामले में यह दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
Next Story
