Home > विदेश > अफगान सुरक्षाबलों का गुजारा जिले पर कब्जा, तालिबानियों को खदेड़ा

अफगान सुरक्षाबलों का गुजारा जिले पर कब्जा, तालिबानियों को खदेड़ा

अफगान सुरक्षाबलों का गुजारा जिले पर कब्जा, तालिबानियों को खदेड़ा
X

काबुल। अफगान सुरक्षाबलों ने पश्चिमी प्रांत हेरात के गुजारा जिले में फिर से अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है। देश के रक्षा मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि अफगान सुरक्षाबलों ने इस जिले में फिर से कब्जा करने के दौरान 100 से अधिक तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया है और कई घायल हो गए हैं। साथ ही गोलाबारूद नष्ट कर दिया गया है और हथियार भी बरामद किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में हाल ही के हफ्तों में बहुत हिंसा बढ़ गई है। तालिबान की ओर से किए गए हमलों में आम नागरिक मर रहे हैं। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार तालिबान ने 193 जिला केन्द्रों और 19 सीमावर्ती जिलों पर कब्जा कर लिया है।

Updated : 12 Oct 2021 10:11 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top